घाटशिला: गुड़ाबांदा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए शराब बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के भाकर गांव में छापेमारी करते हुए पूसी नायक को गिरफ्तार किया है.
पूसी नायक अपने घर में लोगों को बिठाकर शराब पिलाने का काम करती थी. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 75 बोतल बीयर, 23 केन बीयर के अलावा 89 बोतल शराब बरामद की है. इस मामले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुधीर कुमार हांसदा के बयान पर गुड़ाबांदा थाना में मामला दर्ज कर पूसी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकर गांव में महिला द्वारा अवैध तरीके से घर में शराब की बिक्री की जाती है. महिला घर में लोगों को बिठाकर शराब पिलाती है. सूचना पाकर एक टीम का गठन करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ छापेमारी करते हुए महिला को गिरफ्तार कर शराब को जब्त कर लिया गया.