सरायकेला: झारखंड अधिविध परिषद के तत्वाधान मंगलवार को आठवीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसके तहत सरायकेला प्रखंड में बनाए गए कुल 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुए उक्त आठवीं बोर्ड की परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय भद्रुडीह, कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला, बालक मध्य विद्यालय सरायकेला, नित्यानंद उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिन्द्री, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पठानमारा एवं वार्ष्णेय उच्च विद्यालय सीनी में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें कुल नामित 1815 परीक्षार्थियों में से 1689 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.