सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के दौरान विधि- व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है.
इसी क्रम में मंगलवार को परिसदन सभागार में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र हेतु नामित किए गए सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार एवं व्यय प्रेक्षक उमाकांत सिंह ने सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन संबंधित कार्यों की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक किया. बैठक में सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार द्वारा अनुमंडल क्षेत्र के पांचो प्रखंड सरायकेला, खरसावां, कुचाई राजनगर एवं गम्हरिया में किए गए तैयारियों का बिंदुवार समीक्षा किया गया. उन्होंने पंचायत चुनाव के निमित्त मतदान एवं मतगणना की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में प्रेक्षक ने कहा कि मतदान एवं मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं हो, इसके लिए आरओ हैंडबुक में दिये गये दिशा- निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारी ससमय पूर्ण कर लें. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्वाचन से सम्बंधित सभी कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसी कड़ी में मतदान एवं एवं मतगणना की तैयारी को लेकर विभिन्न दिशा- निर्देश दिया. उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को मतपत्र की ससमय छपाई एवं उसका विखंडन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही मतदान के दिन मतदान से सम्बंधित प्रतिवेदन निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया एवं कहा कि क्लस्टर एवं मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें. बैठक में उपस्थित व्यय प्रेक्षक उमा कांत सिंह ने कहा कि कुछ बूथ के रीलोकेशन की स्थिति भी आ सकती है. ऐसी स्थिति में बूथ रीलोकेशन होने पर इसकी जानकारी आमजनों को देने के लिए व्यापक प्रचार- प्रसार करवाएं एवं रिसीविंग सेंटर तथा मतगणना केंद्र से सम्बंधित तैयारी के बारे जानकारी लिया. उन्होंने वज्रगृह, मतगणना हॉल एवं मतगणना हॉल में टेबलों की संख्या इत्यादि के बारे में जानकारी लिया. उन्होंने मतगणना से सम्बंधित सभी तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया.