जमशेदपुर: भ्रष्टाचार के आरोपों से चौतरफा घिरे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बचाव में पार्टी खुलकर सड़को पर उतर चुकी है. जहां राज्य भर में झामुमो केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलित हो गयी है. झामुमो जमशेदपुर महानगर इकाई द्वारा मंगलवार को घाटशिला विधायक सह महानगर अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला फूंक जमकर भड़ास निकाली गयी.
विधायक रामदास सोरेन ने केंद्र सरकार पर साजिश के तहत राज्य में सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में चुना है, मगर केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के दम पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तोड़ने में जुटी है. उन्होंने बताया कि राज्य गठन के बाद 20 साल तक भाजपा ने राज्य में शासन किया. उनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुए हैं. उन भ्रष्टाचारियों की फाइल हेमंत सोरेन ने सत्ता संभालने के बाद खुलवाना शुरू किया. जिससे केंद्र सरकार को तकलीफ होने लगी और साजिश के तहत केंद्रीय एजेंसियों को लगाकर हेमंत सोरेन की छवि को बदनाम करने में जुट गई है. उन्होंने साफ कर दिया है, कि राज्य की जनता केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में जुट गई है. जरूरत पड़ने पर राज्य की जनता सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि राज्य में सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. केंद्रीय एजेंसियों की कार्यवाई को उन्होंने गीदड़ भभकी करार दिया.