सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 37 वर्षीय बाईक सवार अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया.
गोविंदपुर पंचायत के बनकाटी गांव निवासी अजय महतो (37) अपनी पत्नी एवं 10 वर्षीय बेटे के साथ बाईक से मानिकबाजार अपने किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुगनी से आ रहे थे. इसी दौरान कांकड़ा मोड़ के समीप मानिक बाजार जाने के लिए जैसे ही बाईक को घुमाया तभी विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाईक चला रहे अजय महतो का पैर टूट गया और उनकी पत्नी और बेटा दूर जा गिरे. घटना में पत्नी और बेटे को हल्की चोटें आई हैं. पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने रोड एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर अजय महतो को एमजीएम रेफर कर दिया.