घाटशिला: मुसाबनी प्रखंड के गोहला पंचायत अंतर्गत बागजाता माइंस को जाने वाली सड़क को बाकड़ा के ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सड़क निर्माण की मांग को लेकर जाम कर दिया.
जाम सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहा. यूसिल प्रबंधन ने ग्रामीणों को तत्काल सड़क मरम्मत कराने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. सड़क जाम के दौरान सुबह से ही गांव की महिलाएं सड़क पर खड़ी रही और इस दौरान यूसिल कंपनी के वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. यूसीआईएल कंपनी के अधिकारी एवं मजदूर सोमवार को ए शिफ्ट में ड्यूटी करने बागजाता माइंस जा रहे थे, उनके वाहनों को भी रोक दिया गया. जाम के कारण बागजाता माइंस को जाने वाली बसें बाकड़ा में खड़ी रही. कई अधिकारी भी जाम में फंसे रहे. प्रचंड गर्मी से अधिकारी एवं मजदूरों का हाल बेहाल रहा. ग्रामीणों की मांग थी कि यूसीआईएल प्रबंधन जल्द से जल्द जर्जर सड़क का मरम्मत करें या पुनर्निर्माण करें. वर्षो से सड़क पर पानी बह रहा है. बरसात के दिनों में पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. जिससे यहां लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि यूसीआईएल कंपनी बागजाता माइंस से हर वर्ष करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा रही है लेकिन क्षेत्र के विकास के नाम पर कंपनी कुछ भी नहीं कर रही है.