घाटशिला : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्रांगण में गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती विद्यालय के मल्टी मिडिया सेंटर में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कृष्णा दास एवं मौसमी बनर्जी द्वारा रविंद्र संगीत के द्वारा किया.
तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रामगोपाल चौमाल, प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, अकेडमिक इंचार्ज एसआर दत्ता, प्राइमरी इंचार्ज सुजाता वर्मा एवं सेकेंडरी टीचर इंचार्ज अनूप कुमार पटनायक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसंनजीत कर्मकार ने गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों की महत्वता को प्रतिपादित किया. प्राइमरी शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत ने कार्यक्रम को और भी मनमोहक बना दिया. मौसमी बनर्जी ने कविता, मीना सिंह ने गीत, नेहा मजूमदार दे ने नृत्य, सुजाता वर्मा, सौमिता सनातनी, सायोनि दास कर्मकार एवं सोमनाथ दे द्वारा हिंदी और बांग्ला भाषा में मधुर गीत की प्रस्तुति की. इसके पश्चात अकेडमिक इंचार्ज एसआर दत्ता द्वारा मनमोहक कविता का पाठ किया. मोनीमाला पॉल, सुमिता भट्टाचार्यजी एवं सोमा ब्रह्मा द्वारा बांग्ला गीत एवं सोमनाथ डे ने बांग्ला गीत की प्रस्तुति की. अर्पिता गोस्वामी एवं सोमी डे द्वारा मनोहर नृत्य प्रस्तुति की गई. मंच संचालन शर्मिला चटर्जी द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अंत में अनूप कुमार पटनायक द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य जनों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त प्रतिभागी शिक्षक -शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया.