गया: गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत बागेश्वरी गुमटी के समीप लगे सड़क जाम को हटाने के दौरान पुलिसकर्मियों और कुछ स्थानीय लोगों के साथ हाथापाई हो गई. इस दौरान पुलिस की पिटाई से एक युवक घायल हो गया.
युवक को गंभीर चोटें आई. इसके बाद लोग और आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया. जिस पुलिसकर्मी की पिटाई से युवक घायल हुआ है, वह गया सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार का बॉडीगार्ड बताया जाता है.
video
हालांकि गया के सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने कहा है कि सदर एसडीओ के बॉडीगार्ड एवं हमारे साथ रहे पुलिसकर्मी सड़क जाम हटा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग उलझ पड़े.
इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एसडीओ का बॉडीगार्ड हाथापाई करता दिख रहा है.
video
बॉडीगार्ड एक युवक को पीटता दिखा, जिससे युवक के नाक में गंभीर चोट आई और थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गया. उसके बेहोश होने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बागेश्वरी गुमटी के समीप ही रेलवे पटरी पर बैठ गए.
बागेश्वरी गुमटी पर रेलवे लाइन पर लोगों के बैठ जाने के कारण रेलवे और ऑटो- यात्री बसों का परिचालन बाधित हो गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. वहीं रेलवे का परिचालन भी 1 घंटे के लिए ठप पड़ गया गया.
video
मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीओ और सिटी डीएसपी ने आक्रोशित लोगों को समझाया और फिर समझा- बुझाकर किसी तरह उन्हें रेलवे पटरी से हटाया. पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में लिया है. घायल युवक गया शहर के छोटकी डेल्हा मोहल्ला का रहने वाला अंकित कुमार है. जिसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. घायल युवक ने बताया कि वह अपने भाई को खाना पहुंचा कर लौट रहा था. पैदल जाने के क्रम में कुछ पुलिसकर्मी आए और उसके साथ मारपीट करने लगे. इसका विरोध भी इसके द्वारा किया गया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे डंडे से मारे, जिससे उसके नाक पर गंभीर रूप से चोट लग गया. उसने मांग किया कि इस घटना करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. जानकारी के अनुसार गया सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार कहीं जा रहे थे. इस दौरान वे जाम में फंस गए. उनके बॉडीगार्ड जाम को हटाने के लिए लोगों पर डंडे चलाने लगे. इस बीच अंकित कुमार नाम के युवक को भी डंडे से मारा, जिससे उसके नाक पर चोट गंभीर चोट आई.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने मिलकर पुलिस कर्मियों का विरोध करना शुरू कर दिया. लोग मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस संबंध में गया के सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने बताया कि हटाने के क्रम में इस तरह का मामला सामने आया है. वही लोगों ने बस के शीशे तोड़े हैं और रेलवे पटरी पर बैठकर जाम कर दिया था. समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया है.
Byte
अंकित कुमार (स्थानीय)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट