सरायकेला: झारखंड युवा सदन कार्यक्रम का आयोजन झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी रांची के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है. जिसमें झारखंड के युवाओं को चुनकर इस मंच पर लाया जाता है, उन सारे युवाओं को लोकतंत्र तथा देश के राजनीति के बारे में बहुत ही बारीकी से बताया जाता है.
युवा सदन एक सामाजिक संस्था है जिसका उद्देश्य लोगों के राजनीति के बारे में प्रेरित करना तथा झारखंड के लोगों के अंदर में नेतृत्व क्षमता को परखना और निकालना है. इस मंच के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा से 2- 2 युवाओं का चयन किया गया है. और इस कार्यक्रम में राजनीतिक लोकतांत्रिक क्रियाकलापों तथा विधायिका से जुड़े गुण का प्रशिक्षण दिया जाएगा. युवा सदन पिछले 3 साल से कार्यरत हैं और इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से राजनीति तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए प्रोत्साहित करता है. जिससे युवा आने वाले दिन में झारखंड के विकास में अपनी अहम भागीदारी को सुनिश्चित कर पाए. यह प्रोग्राम 14 मई से 16 मई तक झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी रांची के ऑडिटोरियम में किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बेश होंगे.
देवाशीष नायक ने कहा कि यह हमारे खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिए हर्ष की बात है और गर्व की बात है जो मुझे खरसावां विधानसभा क्षेत्र से चुना गया है. वहां जाकर राजनीति के बारे में बारीकी से सीखने को मिलेगा और एक विधानसभा में विधायक किसी बिल को किस प्रकार लाते हैं साथ ही किस प्रकार कोई बिल पास होता है. पक्ष- विपक्ष का क्या रोल होता है. यह सारी चीजें युवा सदन के माध्यम से सीखने को मिलेगा यह मेरे लिए एक गौरव की बात है, कि मुझे युवा सदन में जाने मौका मिल रहा है.