घाटशिला: रविवार को धालभूमगढ़- कोकपाड़ा स्टेशन के बीच लोयला स्कूल भवन के पीछे रेलवे ट्रैक से प्रेमी युगल का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना की सूचना पर रेल पुलिस के एएसआई चंद्रशेखर महतो टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. जबकि कुछ ही देर में धालभूमगढ़ थाना प्रभारी अवनीश कुमार, एएसआई केडी राम, जयप्रकाश यादव एवं पुलिस के अन्य जवान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. शव के सामने नाबालिग लड़की का स्कूल बैग बरामद किया गया. स्कूल बैग में नाबालिग का नरसिंहगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय का आई कार्ड और कॉपी किताब पाया गया तथा युवक के बैग से आईडी कार्ड पाया गया जिससे उसकी पहचान लक्ष्मण सोरेन के रूप में हुई. घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में नाबालिग लड़की के पिता मेघाराय किस्कू ने बताया कि बेटी नौवीं की छात्रा थी. गुरुवार की सुबह परीक्षा देने स्कूल गई थी इसके बाद नहीं लौटी. खोजबीन करने पर पता चला कि चारचक्का गांव निवासी लक्ष्मण सोरेन उसे भगा कर ले गया है. इसकी सूचना धालभूमगढ़ थाने को दी गई थी.
बताया कि दोनों का प्रेम संबंध चल रहा था और इससे पहले भी दोनों घर से भाग गए थे. दोनों को समझा- बुझाकर शादी ना करने को कहा गया था. क्योंकि रिश्ते में दोनों भाई बहन लगते थे. वहीं मृतक लक्ष्मण सोरेन के पिता माघा सोरेन ने बताया कि उनके बेटे के साथ प्रेम संबंध था, दोनों को समझा बुझा कर अलग किया गया था. उनका बेटा कश्मीर में काम कर रहा था. 10 दिनों पूर्व वह लौटा, फिर दोनों ने संपर्क साधा और ट्रैन से कटकर जान दे दी. इस घटना को लेकर लोगों में शोक की लहर है.