सरायकेला: जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार ने सरायकेला अनुमण्डल अन्तर्गत जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों के साथ बैठक की.
बैठक में त्रिस्तरीय आम निर्वाचन के सफल संचालन के लिए प्रेक्षक ने प्रत्याशियों को कई आवश्यक जानकारी एवं दिशा- निर्देश दिए. बैठक के प्रारंभ में सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने सामान्य प्रेक्षक का स्वागत किया. सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार ने प्रत्याशियों को प्रचार- प्रसार के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध मे जानकारी देते हुए मुख्य रूप से बताया कि चुनाव के दौरान धार्मिक स्थलों का उपयोग नहीं करेंगे. उन्होंने कहा किसी भी प्रत्याशी की निजी जिंदगी पर टिप्पणी नहीं करेंगे. मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने ले जाने के लिए किसी प्रकार के वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में निष्पक्ष एवं अनुशासन के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का अनुपालन सभी प्रत्याशी एवं अभिकर्ता द्वारा किया जाना आवश्यक है. बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार ने प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित राशि के खर्च एवं उसके विवरणी भरने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा नामांकन के दिन से लेकर परिणाम की तिथि तक के सभी खर्चों का ब्यौरा सही- सही प्राप्त पंजी में दें.