सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद के निर्देशानुसार शनिवार को गम्हरिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अदित्यपुर एवं उच्च विद्यालय कोलाबीरा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को कानूनी जानकारी देते हुए जागरुक कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. डीएलएसए के पीएलवी सत्यनारायण महतो ने बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की. उन्होने अनाथ छात्र एवं छात्राओ के लिए स्पॉनसरशिप योजना, प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान व किसी के निधन होने पर मिलने वाली मुआवजा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बताया गया सरकार के जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेने एवं किसी भी प्रकार का कानूनी सहायता के लिए पीएलवी से संपर्क किया जा सकता है. मौके पर पीएलवी संजीव महतो, सत्यनारायण महतो व लक्ष्मी सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.