खरसावां: शुक्रवार को सरायकेला जिले के खरसावां प्रखंड सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सरायकेला क्षेत्र हेतु नामित सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार द्वारा मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के साथ बैठक संपन्न किया गया.


इस दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए सभी प्रत्याशियों से इसके अनुपालन की अपील की. तथा सभी प्रत्याशियों को व्यय लेखा पंजी संधारण करने के संबंध में जानकारी दी गई. इस सम्बन्ध में उन्होंने जानकारी देते बताया कि वार्ड सदस्य के प्रत्याशी अधिकतम 14,000 रुपए व मुखिया पद के प्रत्याशी अधिकतम 85,000 रुपए व्यय कर सकते हैं. साथ ही प्रत्याशियों को निर्वाचन के संबंध में कई अन्य जानकारी भी दी गई.
इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक संजय कुमार ने अपना संपर्क सूत्र साझा करते हुए आवश्यकता पड़ने पर संपर्क करने की बात कही. मौके पर निर्वाचन अधिकारी मुखिया आरके सिंह, निर्वाचन अधिकारी वार्ड गौतम कुमार समेत सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी मौजूद रहे.
