घाटशिला: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के पहले चरण में मुसाबनी प्रखंड में भयमुक्त, शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने के उद्देश्य से गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक घाटशिला निरंजन कुमार एवं व्यय प्रेक्षक संजय कुमार सिह द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी सीमा कुमारी एवं अंचल अधिकारी मुसाबनी राम नरेश सोनी के साथ कलस्टर एवं मतदान केन्द्र का भौतिक निरीक्षण किया.
इस क्रम में सामान्य प्रेक्षक द्वारा बताया गया कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, शेड, रैम्प आदि की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करेंगे साथ ही भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया है.
पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम मुसाबनी प्रखंड के उत्तरी ईचड़ा पंचायत मंडप कलस्टर का निरीक्षण किया गया. जहां निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस कलस्टर में कुल 12 मतदान केन्द्र आते है और यहां सभी प्रकार के सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. बिजली के लिए जनेटर की भी व्यवस्था की गई है. इसके बाद प्रेक्षक द्वारा माटीगोड़ा पंचायत के कुलामाड़ा के मतदान केन्द्र 33, 34, 35 एवं 36 का निरीक्षण किया गया और वहां पर बिजली, पानी, शौचालय को देखकर काफी संतुष्ट हुए. उसके बाद तेरेगा पंचायत के चापड़ा कलस्टर का निरीक्षण किया गया और कलस्टर एवं मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त की गई. मौके पर पंचायत सचिव सह सेक्टर ऑफिसर कानु राम हांसदा, कलस्टर प्रभारी सालखु मार्डी, ईश्वर महाली, सनातन मार्डी आदि उपस्थित रहे.