सरायकेला: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में बुधवार को बारह से पंद्रह वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ. वैक्सीनेशन कार्यक्रम में एएनएम अनिता गुड़िया, सरानी तिग्गा और विमला कुमारी ने बच्चों को वैक्सीन लगाई.
विज्ञापन
वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पंद्रह से अठारह वर्ष के दस बच्चों को तथा बारह से पंद्रह वर्ष के साठ बच्चों को वैक्सीन लगाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी और कहा कि वर्तमान समय में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही एकमात्र सहारा है. इसलिए सभी अभिभावक बंधुओं को अपने बच्चों को वैक्सीन जरुर लगवाएं, जिससे कोराना महामारी को मात दी जा सके. मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति के साथ सभी आचार्य दीदी उपस्थित थे.
विज्ञापन