सरायकेला: जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के संचालन के समय में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. इसके लिए उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों को पूर्व की भांति प्रातः छह बजे से अपराह्न 12 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है.


उपायुक्त ने अपने 30 अप्रैल को विद्यालय संचालन के समय में बदलाव के निर्देश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया. उन्होंने ग्रीष्मकाल में समयावधि को पूर्व की भांति प्रातः 6 से 12 तक करने का निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि नए निर्देश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए. बताते चलें कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उपायुक्त ने 30 अप्रैल को जिले के सभी विद्यालयों को छह से 10: 30 तक संचालित किए जाने का निर्देश दिया था. पिछले दो दिनों से जिले में हो रही बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट को देखते हुए विद्यालयों के समय को पहले की भांति कर दिया गया.
