कांड्रा: लर्निंग विद फन एंड एक्टिविटी के तहत शेन इंटरनेशनल स्कूल कांड्रा में ‘रेड डे’ का आयोजन किया गया. प्राथमिक रंगों की पहचान और महत्ता को परिभाषित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

जूनियर वर्ग के बच्चों की कक्षा को लाल रंग के बैलून और लाल रंग से निर्मित विभिन्न वस्तुओं से सजाया गया. इसके अलावा शिक्षिकाओं से लेकर बच्चों ने लाल रंग के परिधान पहने और लाल रंग की खाद्य सामग्री एवं खिलौने के साथ जमकर मस्ती की. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों के लिए बना ‘सेल्फी कॉर्नर’ था. जहां बच्चों ने आनंद पूर्ण माहौल में तस्वीरें खिंचवाई. स्कूल परिवार की ओर से बच्चों के लिए ‘फ्रूट पार्टी’ का भी आयोजन किया गया. गतिविधि आधारित शिक्षा को बढ़ावा देते हुए बच्चों ने कई प्रकार की एक्टिविटी की. जिसमें हैंड प्रिंट, लाल वस्तुओं के विषय में बोलना, रैंप वॉक इत्यादि. इस अवसर पर प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने प्रेम और सद्भाव के प्रतीक लाल रंग की महत्ता पर प्रकाश डाला और बच्चों को तार्किक रूप से सोचने और पूर्वानुमान लगाने के लिए प्रेरित किया. अपने संबोधन में उप प्राचार्या केया अदक ने बच्चों में अवधारणाओं के प्रति समझ विकसित करने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षा को उपयोगी बताया. स्कूल की हेड मिस्ट्रेस सिमरन सग्गू ने स्कूल के वातावरण को बच्चों के मनोनुकूल और आनंददायक बनाने पर बल दिया ताकि बच्चे आनंदमय वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सके.
