गम्हरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अब स्क्रुटनी की प्रक्रिया जारी है. इधर बुधवार को झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति ने जगन्नाथपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रभा देवी पर गलत जाति प्रमाण पत्र देकर आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने से सम्बंधित एक ज्ञापन गम्हरिया अंचल अधिकारी को सौंपा.
इसकी जानकारी देते हुए खतियानी संघर्ष समिति के दीपक महतो ने बताया कि झारखंड में निवास करने वाले लोग ही झारखंड में पंचायत चुनाव में भाग ले सकते हैं. दूसरे प्रदेश से आए प्रत्याशी का चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है, जबकि जगन्नाथपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी प्रभा देवी अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बना कर मुखिया पद के लिए नामांकन किया है. उन्होंने अंतर्जातीय विवाह किया है. साथ ही उनका संबंध भी अन्य राज्य है, जबकि राज्य के बाहर के व्यक्तियों या विवाहित महिलाओं को आरक्षण का लाभ अनुमान्य नहीं है. उन्होंने प्रभा देवी के जाति प्रमाण पत्र की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. वही खुद पर लगे आरोपों पर प्रभा देवी ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे गोंड जाति से हैं, और संविधान में मिले अधिकार के तहत चुनाव लड़ रही हैं. दूसरे प्रदेश की होने के सवाल पर उन्होंने कहा यह सब मनगढ़ंत और बेबुनियाद आरोप हैं. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए कुछ लोग उन्हें बदनाम कर रहे हैं. हर तरह के जांच के लिए उन्होंने खुद को तैयार बताया, और कहा जांच अधिकारी जब चाहे मैं अपना प्रमाण पत्र उन्हें उपलब्ध करा सकती हूं.