राजनगर: मंगलवार शाम को लगभग 4 बजे आयी तेज आंधी और बारिश से लोगों को भले भीषण गर्मी से राहत मिली है, मगर सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र में आंधी और बारिश आफत बनकर आई. जहां जगह सैकड़ों पेड़ और डालियां गिर गए हैं.
हवा इतनी तेज थी कि पेड़ों की टहनियां टूटकर जमीन पर गिरी. कहीं- कहीं मकानों के ऊपर पेड़ गिरे हैं. तेज हवा के साथ आए आंधी ने हर तरफ़ अपना निशान छोड़ गया. राजनगर मुख्य बाजार में कई दुकानों के एस्बेस्टर और छप्पर उड़ गए हैं.
राजनगर मुख्य बाजार में कृष्ण फुट वेयर दुकान का बांस से बना पंडाल गिर गया. इसी तरह बगल के एक दुकान का एस्बेस्टर उड़ गया. तेज हवा और बारिश से राजनगर प्रखंड में काफी नुकसान होने का अनुमान है. हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी.
देखें video
लोगों ने कहा कि ऐसा हवा पहले किसी तूफान में नहीं देखा गया. राजनगर साप्ताहिक हाट में आम के कई पेड़ गिर गए हैं. गनीमत रही कि वुधवार साप्ताहिक हाट का दिन नहीं था, अन्यथा भारी जान माल का नुकसान हो जाता.
हाट मैदान में लगने वाले कपड़े की दुकान और बांस की झोपड़ियों पर बड़े- बड़े पेड़ की डालियां गिरी हैं. जहाँ हाट के दिन न लोगों की भीड़ रहती है.
राजनगर साप्ताहिक हाट मैदान स्थित छोटू सोरेन का टाली(खपरैल) का मकान मंगलवार शाम को आई तेज आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हो गया. मकान में सैकड़ों टालियाँ टूट गईं. जिससे मकान के अंदर पानी घुस गया. छोटू सोरेन ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
इसी तरह हाट मैदान में ही मिश्रा होटल के कई एस्बेस्टर हवा में बिखर गए. एक बड़ा बैर का पेड़ भी सोनार दुकान के खपरैल मकान में गिरा. इसी तरह पीताम्बर टुडू के मकान पर भी नीम की डालियां टूट कर गिरी.