घाटशिला: मुस्लिम धर्मावलम्बियों का सबसे बड़ा पर्व ईद घाटशिला- मऊभण्डार में मंगलवार को मनाई गई. ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई तथा एक- दूसरे से गले लगाकर मुबारकबाद दी गई.
विज्ञापन
मऊभंडार ईदगाह में हजारों की संख्या में जुटे इस्लाम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा की. घाटशिला के मुस्लिम बस्ती एवं नवाबकोठी के मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा कर एक- दूसरे को मुबारकबाद दी गई. मऊभंडार में प्रत्याशियों ने मुस्लिम धर्मावलम्बियों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. विजय पांडेय ने कहा कि 30 दिन रोजा रखने के बाद अमन एवं भाईचारे का त्यौहार ईद मनाई जाती है. उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी. इस दौरान जामा मस्जिद कमिटी के सदस्यों ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए अमन- चैन की दुआ मांगी.
विज्ञापन