घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में बच्चों द्वारा नाट्य एवं नृत्य प्रस्तुत कर ईद के त्योहार के महत्व को दर्शाया गया. प्राइमरी की प्रभारी सुजाता वर्मा ने ईद की विशेषताओं को बताते हुए कहा कि इस त्योहार में लोग अपने भाई- बंधुओं को ईद का मुबारकबाद देते है क्योंकि हम सभी धर्म के लोग भाई- बहन जैसे हैं और हमें मिल- जुल कर रहना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि ईद में उपवास क्यों किया जाता है.
विद्यालय प्रबंधक डॉ कर्मकार ने कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है. हमारा देश भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है. हमें इसे एक साथ मिलकर मनाना चाहिए. हमारे समाज से नकारात्मक सोच को दूर कर, एक नई सोच का विकास करना है. अच्छे विचार का समावेश कर एक अच्छे समाज का निर्माण करना है. हमें खुश रहना है और दूसरों को भी खुश रखना है.