आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में गैंगवार का सिलसिला जारी है. बीती रात एक और हिस्ट्रीशीटर अपराधी गैंगवार की भेंट चढ़ गया. जहां सतबोहनी जमालपुर में ईंटा- गिट्टी- बालू सप्लायर कार्तिक गोप उर्फ बाबू गोप की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
बता दें कि बाबू आशियाना के समीप 31 दिसंबर 2015 को हुए गणपत चौहान हत्याकांड मामले में सपरिवार जेल जा चुका था. इसके अलावा उसके खिलाफ कई और मामले भी दर्ज है. मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश में जुट गई है.
video
परिजनों के अनुसार कार्तिक पिछले 1 हफ्ते से किसी लड़की के साथ जमालपुर में रह रहा था. बीती रात सुभाष प्रामाणिक, बजरंग गोराई, मुकेश दास उर्फ गुलटू एवं 8- 10 की संख्या में अपराधियों ने घर से निकाल कर तलवार, चाकू और अन्य हथियारों से उसकी हत्या कर दी.
Byte
मृतक का भाई
सुभाष प्रमाणिक का भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह अपराध कर्मी दीपक मुंडा का सहयोगी रह चुका है. फिलहाल सुभाष प्रमाणिक संतोष थापा गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है. कार्तिक गोप इन दिनों ईटा, गिट्टी, बालू, सीमेंट के ट्रेडिंग का काम करता था, और क्षेत्र में अवैध निर्माण कार्य से लेकर जमीन की खरीद- बिक्री में भी सक्रिय था. जबकि संतोष थापा गिरोह का कार्यक्षेत्र भी इसी इलाके में है. पुलिस इसे वर्चस्व की लड़ाई के एंगल से जोड़कर देख रही है. थाना प्रभारी ने दावा किया है कि जल्द ही सारे अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बता दें कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में गैंगवार की कई घटनाएं हुई है. एक मामले का उद्भेदन हुआ नहीं, कि अपराधिक गिरोह दूसरी घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला रहे हैं. गैंगवार के पीछे जमीन, बालू और स्क्रैप के अवैध धंधे पर कब्जा करना बताया जा रहा है.
बाईट– आलोक कुमार दुबे (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)