गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
गया: ईद उल फितर के मौके पर शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अकलियत के साथ ईद की नमाज अदा की गई. इस दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों से मुस्लिम समुदाय के लोग गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में इकट्ठा हुए.
जहां सभी ने एक साथ ईद की नमाज अदा की. साथ ही एक-दूसरे से गले मिलकर भाईचारे का संदेश दिया.
video
इस मौके पर स्थानीय निवासी परवेज अख्तर ने बताया कि आज ईद उल फितर है, जो हम लोगों के लिए सबसे पाक पर्व है. इस मौके पर हम लोगों ने गांधी मैदान में एक साथ नमाज अदा की है. साथ ही एक-दूसरे से गले मिलकर ईद पर्व की बधाई भी दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण 2 वर्ष के बाद आज एक साथ गांधी मैदान में नमाज अदा करने का मौका मिला है. इसे लेकर हमलोगों में काफी खुशी हैं. इस मौके पर हम लोगों ने हिंदुस्तान की तरक्की व अमन-चैन की दुआ अल्लाह से मांगी है. सभी के बीच शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहे, ऐसी दुआ हमलोगों ने की है. आज का दिन बड़ा ही पाक दिन है. गले मिलकर अमन-चैन और भाईचारे का संदेश हम लोग दे रहे हैं.
Byte
परवेज अख्तर (स्थानीय- निवासी)