आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत एस टाईप चौक से ठीक पहले स्थित दामरो फर्नीचर के समीप से बीती रात करीब ढाई बजे के आसपास अज्ञात अपराधियों ने वेंकटेश गोंदर नामक युवक के साथ मारपीट कर उसके कैमरे छीन लिए और कैमरे का स्टैंड तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवक को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया है. इस संबंध में युवक ने आदित्यपुर थाने में 10- 12 अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. युवक एक खबरिया वेबसाइट का कैमरामैन है, साथ ही शादी- विवाह में वीडियोग्राफी भी करता है. बीती रात दुगनी से एक कार्यक्रम कवर करके अपने दो- तीन साथियों के लौट रहा था. इसी दौरान दामरो फर्नीचर के समीप टी स्टॉल पर साथियों के साथ चाय पीने के लिए जैसे ही रुका, कि पहले से घात लगाए बैठे 10- 12 की संख्या में अपराधियों ने अचानक तीनों युवकों पर हमला कर दिया और वेंकटेश के पास रखे कैमरे छीन लिए. उसके बाद सभी पान दुकान चौक होते हुए भाग निकले. हालांकि युवक के साथ मौजूद साथियों ने काफी दूर तक अपराधियों का पीछा भी किया, मगर वेंकटेश के घायल होने पर सभी वापस घटनास्थल पर पहुंचे और वहां से घायल अवस्था में व्यंकटेश को लेकर आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां से पुलिस ने इलाज हेतु गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. इस संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि दामरो फर्नीचर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मांग की गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.