जमशेदपुर: शनिवार तड़के जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल से स्कूल जा रहे 11 वर्षीय छात्र आदित्य प्रसाद की मौत हो गई. वह बारीडीह लोहिया पथ का निवासी था. घटना से बस्ती में मातम पसर गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना की जानकारी देते हुए लोगो ने बताया कि छात्र एआईडब्लूसी बारीडीह स्कूल जा रहा था. मर्सी अस्पताल के पास पीछे से आ रहे बाइक ने छात्रा को धक्का मार दिया जिससे छात्र सड़क पर फेंका गया और बाइक सवार भी गिर गया. बावजूद बाइक सवार बाइक लेकर भाग निकला. घायल छात्र को लोग एमजीएम अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही उसके पिता विनोद प्रसाद समेत अन्य लोग अस्पताल पहुचे. लोगों के अनुसार बाइक सवार के रफ ड्राइविंग के कारण छात्र की मौत हो गई. घर का चिराग बुझ गया. फिलहाल पुलिस बाइक सवार का पता लगा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन ने शोक जताया है.