सरायकेला: जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश के प्रयास से जिले की प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाई आरकेएफएल द्वारा जिला बार एसोसिएशन को अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए 20 टेबल और 50 कुर्सी उपलब्ध कराया गया.
जिसे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, संयुक्त सचिव प्रशासक भीम सिंह कुदादा, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी निर्मल आचार्य द्वारा अधिवक्ताओं को सुचारू ढंग से कार्य करने के लिए प्रदान किया गया. तकरीबन 1.20 लाख की उक्त परिसंपत्ति के वितरण के अवसर पर मुख्य रूप से अधिवक्ता सुबोध चंद्र हाजरा, राम गोविंद मिश्रा, नैना पहाड़ी, राकेश वार्ष्णेय, प्रदीप रथ, कुणाल रथ, भीम महतो, सुनील चौधरी, सोमा दास, नायकी हेंब्रम, दुर्गा चरण जोंको, काशी नाथ महतो, उषा रानी दास सुजीत कर्मकार सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे. उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि इसके पहले भी आदित्यपुर के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी के द्वारा पुस्तकालय में सीलिंग का एवं चांडिल के समाजसेवी द्वारा 150 फिट शेड का निर्माण कराया गया है. सरायकेला बार एसोसिएशन की मंशा है कि हर अधिवक्ता को ऐसी सुविधा प्राप्त हो जिससे आम लोगों का कार्य करने में कोई परेशानी नहीं हो एवं सरायकेला बार एक आदर्श बार के रूप में प्रतिष्ठित हो सके.