राजनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की नामांकन की तारीख जैसे- जैसे आखिरी होती जा रही है, चुनाव लड़ने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों में नामांकन की होड़ मच गई है. राजनगर में अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन से नामांकन शुरू हुआ, जिसमें पहले दिन दो लोगों ने नामांकन पत्र भरा था.
चौथे दिन गुरुवार को 10 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र भरा, जबकि 10 ने पर्चा खरीदा. मुखिया पद के अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ धनंजय कुमार को नामांकन पत्र सौंपा. निर्वाची पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि अभी तक कुल 12 ने मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल किया है. साथ ही अब तक 108 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है. वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डांगुर कोड़ा ने बताया कि 271 वार्ड के लिए अब तक कुल 131 नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई है, वहीं 24 ने नामांकन दाखिल किया है.
*किस पंचायत में अब तक किसने किया है नामांकन*
1.डूमरडीहा पंचायत- राजेश बास्के, 2. कुड़मा पंचायत- शून्य, 3. राजनगर पंचायत- रुपाली उरांव, 4. बीजाडीह- शून्य, 5.कटंगा- ऊषा हेम्ब्रम, 6. पोटका- शून्य 7. कुजू – शून्य, 8. हेरमा- क़ानूराम बानरा, 9. जोनबानी -शून्य, 10. धुरिपदा- शून्य, 11. बान्दू- गीता मार्डी, 12. जुमाल- प्रदीप कुमार बेसरा, 13. गम्हरिया- शून्य, 14. राजाराम सरदार, शंकर सरदार, नुनाराम माझी, 15. टिंटीडीह- शून्य, 16. बाना- शून्य, 17. गेंगेरुली – चंपा देवी, 18. केन्दमुंडी- शंको मुर्मू, 19. तुमुंग- शून्य 20. एदल- शून्य एवं 21. बड़ा सिजुलता- निर्मला सरदार.