सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत बंतानगर में बेखौफ हिस्ट्रीशीटर अपराधी दीपक भोय ने संजय महतो नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि दीपक का संजय के साथ में किसी बात को लेकर लंबे समय से रंजिश चल रहा था. बुधवार देर रात सड़क पर टहल रहे संजय महतो को दीपक भोय ने सीने में चटा कर गोलियां दाग दी, जिसके बाद आनन- फानन में परिजन उसे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया. वही मामले की जानकारी मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. संजय के भाई षष्टी महतो ने बताया कि दीपक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. और कई मामलों में वह जेल भी जा चुका है. बुधवार शाम सड़क पर टहल रहे संजय को उसने गोली मार दी दीपक भी बंतानगर में ही रहता है. घटना के बाद अपराधी आसानी से भागने में सफल रहा फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.