सरायकेला: डीआरयूसीसी की बैठक में डीआरयूसीसी सदस्य मनोज कुमार चौधरी ने डीआरएम को सरायकेला की अतुल्य धरोहर छऊ नृत्य पर लिखी पुस्तक समर्पित किया एवं जिले के रेलवे स्टेशन में और सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में एक ज्ञापन भी सौंपा है.
उन्होंने डीआरएम को सौंपे ज्ञापन में विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य की जननी सरायकेला को रेल नेटवर्क से कनेक्ट करने, वर्तमान सीनी स्टेशन को छऊ नृत्य की पेंटिंग के साथ सौंदर्यकरण करने, टाटा-एलेप्पी, चक्रधरपुर- गुवा, चक्रधरपुर- पुरी ट्रेनों को पुनः चालू करने, टाटा- राऊरकेला एएमयू, चक्रधरपुर- हावड़ा चाईबासा होते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस, चाईबासा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस नई ट्रेन चलाने के साथ- साथ मंडल के सभी 78 स्टेशनों में न्यूनतम यात्री सुविधा अधिष्ठापन एवं सभी प्लेटफार्म में प्रकाश, पेयजल, साफ सफाई एवं कियोस्क उपलब्ध करानेे की मांग रखी है. श्री चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा दिए गए प्रस्तावों में पांच प्रस्तावों को बोर्ड ने स्वीकृत कर लिया है.