घाटशिला: संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में अध्ययनरत कक्षा नौवीं की छात्रा मेघा शर्मा ने युविका यंग साइंटिस्ट इसरो प्रोग्राम में प्रतिभागी के रूप में शामिल होकर इसरो जाने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त किया.
विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार ने इस कार्यक्रम का विवरण देते हुए बताया कि पूरे भारतवर्ष से 1000 से भी ज्यादा विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में सहभागिता दर्शायी थी. जिसमें हमारे विद्यालय से 11 छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया. पूरे देश से 150 विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमें घाटशिला संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर से मेघा शर्मा ने अपना परचम लहराया एवं 15 दिवसीय समर कैम्प हैदराबाद इसरो सेंटर श्रीहरिकोटा जाने का सुनहरा अवसर प्राप्त किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा बुधवार को जॉइंट असेंबली में मेघा शर्मा व उनके पिता विनय शर्मा को शिक्षिका सुमिता भट्टाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया. मिस मेघा शर्मा अपना अनुभव हासिल करने का श्रेय विद्यालय शिक्षक शिक्षिका और अपना पिता माता को दिया. विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से प्रबंधक डॉ कर्मकार समस्त विद्यालय परिवार एवं उनकी अभिभावकों को इस सुनहरा उपलब्धि पर आभार व्यक्त किया और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी.