राजनगर: हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर राजनगर थाना क्षेत्र के रोला में बुधवार को ट्रक और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के सामने के परखच्चे उड़ गए. इस भयानक हादसे में ट्रक और हाइवा दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई.
जबकि दोनों वाहनों के खलासी घायल हुए हैं. मृतक की पहचान ट्रक (जेएच 09 एटी 6541) के चालक अशोक कुमार महतो(25) तथा हाइवा (जेएच 05एएल 8257) के चालक कंदा सरदार(50) के रूप में हुई. ट्रक चालक मृतक अशोक कुमार महतो एवं घायल खलासी कोंका महतो बोकारो के तुरुडीह के रहने वाले हैं. वहीं हाइवा के चालक मृतक कंदा सरदार एवं घायल खलासी मंगल सरदार पूर्वी सिंहभूम के कोवली थाना क्षेत्र के लखनसाई के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार आयरन ओर लदा ट्रक चाईबासा की ओर रूंगटा प्लांट जा रही थी, जबकि खाली हाइवा हाता की ओर आ रही थी. इसी क्रम में राजनगर के रोला के समीप दोनों वाहनों में आमने- सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. घटना के बाद दोंनों ही वाहनों के चालक स्टेरिंग में फंस गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से चालकों को बाहर निकाला गया. इसके बाद राजनगर सीएचसी पहुंचाया गया. जहां इलाज के क्रम में ट्रक चालक अशोक कुमार महतो ने दम तोड़ दिया, जबकि हाइवा चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी. जिसे जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया एवं शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया.