कपाली: प्रचंड गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली से परेशान सरायकेला जिले के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कपाली नगर परिषद क्षेत्र के रोजेदारों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
बिजली विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से बिजली संकट की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार अनुरोध किए जाने के बाद भी किसी तरह का पहल नहीं होता देख रोजेदारों ने सोमवार को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.
देखें video
रोजेदारों ने सीएम हेमंत सोरेन और ईचागढ़ विधायक सविता महतो का पुतला फूंका और विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान रोजेदारों ने कहा कि गर्मी सितम ढा रही है, दूसरी ओर संपूर्ण कपाली नगर परिषद क्षेत्र समेत आसपास के इलाकों में बिजली का लगातार कटना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. मुस्लिम बहुल क्षेत्र में अधिकांश लोग रोजा रख रहे हैं, ऐसे में लोगों को लचर बिजली व्यवस्था के कारण गर्मी झेलना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह- शाम बिजली काटे जाने से लोगों के काम नहीं हो रहे हैं. वहीं, रात को भी बिजली की आंख मिचौली होने से लोगों की नींद में व्यवधान उत्पन्न होती हैं. यहां इस्लाम नगर में भारी संख्या में जुटे लोगों ने ईचागढ़ विधायक सविता महतो को प्रति आक्रोश जताते हुए कहा, कि विधायक द्वारा कभी भी क्षेत्र में घूम कर जनसमस्याओं को नहीं देखा- सुना जाता है.
*सिर्फ वोट बैंक के लिए आते हैं जनप्रतिनिधि*
बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे लोगों ने बताया कि कपाली नगर परिषद क्षेत्र में कई गंभीर जन समस्याएं हैं, जिसमें बिजली और पानी की किल्लत है, लेकिन अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है. दूसरी ओर नेता सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं और लोगों को केवल वोट के लिए ही इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में लोगों ने आने वाले दिनों में वोट बहिष्कार का भी निर्णय लिया है.