बहरागोड़ा: राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, कि बहारागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के चाकुलिया, बहरागोड़ा, गुड़ाबांधा प्रखंड में बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्र की जनता त्रस्त है.
उन्होंने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बिजली विभाग अत्यंत गैर जिम्मेदाराना व्यवहार उपभोक्ताओं के साथ कर रही है. जितनी तत्परता के साथ विभाग बिजली के अवैध कनेक्शन के खिलाफ छापेमारी कर रही है, उतनी ही तत्परता के साथ अगर बिजली सप्लाई में दिखाती तो जनता का दुआ उनको मिलता. उन्होंने कहा कि अत्यंत क्षोभ और दुर्भाग्य की बात है, कि सिंहपुरा में जो पावर ग्रिड सबस्टेशन बना था काफ़ी दिनो तक खराब रहने के बाद हाल में चालू हुआ, बावजूद इसके कार्य कुशलता पर प्रश्नचिन्ह उठ रहा है. यहां जो उद्योग लगे हैं उनको 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है. लेकिन आम जनता के लिए पीने का पानी और बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. बिजली कब आती है, कब जाती है यह भगवान भरोसे है. उन्होंने जेबीएनएल के प्रबंध निदेशक से मांग की है कि तत्काल यहां की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करें अन्यथा आम जनता सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएगी.