कांड्रा: रविवार को चौका- कांड्रा मार्ग पर अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हुई मृतका लिपि देवी के परिजनों को सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दस हजार तथा कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने भी अपनी ओर से दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है.
दूसरी तरफ ऐसी दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी दूसरी महिला पार्वती मांझी के भी समुचित इलाज का प्रशासनिक स्तर पर प्रबंध कराया गया है. फिलहाल घायल महिला एमजीएम के आईसीयू वार्ड में इलाजरत है. इस मामले को झालसा ने भी अपने संज्ञान में लिया है, और आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि रविवार को साइकिल से अपने घर जा रही दो महिलाओं को कांड्रा थाना अंतर्गत नीलांचल कंपनी के गेट के सामने एक अज्ञात ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया था. जिससे दोनों महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गई थी. तत्काल उन्हें कांड्रा थाना प्रभारी द्वारा एंबुलेंस से एमजीएम पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक महिला लिपि देवी को मृत घोषित कर दिया था.