राजनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- 2022 के तीसरे चरण के लिए सोमवार को राजनगर प्रखंड में निर्वाचन सम्बन्धी सूचना प्रकाशित की गई. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ धनंजय कुमार ने थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव एवं बीईईओ सुनील कुमार केशरी की उपस्थिति में निर्वाचन सम्बन्धी सूचना प्रखंड मुख्यालय के गेट पर चस्पा किया.
इसके उपरांत मुखिया एवं वार्ड सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाले इच्छुक लोगों ने नामांकन पत्र खरीदना शुरू किया. नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए वार्ड एवं मुखिया पद के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गए हैं. वार्ड सदस्य पद के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं मुखिया के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ धनंजय कुमार अधिकृत किये गए हैं. पहले दिन मुखिया पद के लिए 22 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. इसी तरह वार्ड के लिए कुल 09 नामांकन पत्र बिके.
वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र खरीदकर बाहर निकलते भूटा राउत
पहले दिन मुखिया एवं वार्ड के लिए नामांकन शून्य रहा. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ धनंजय कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं. प्रखंड सह अंचल मुख्यालय से सौ मीटर दूरी तक चारों ओर बैरिकेड लगा दिया गया है. सीसीटीवी से आने जाने वालों की निगरानी रखी जा रही है. मुख्यालय के आसपास धारा 144 लागू है. इस परिधि के भीतर किसी को भी अवैध जमावड़ा लगाने की अनुमति नहीं है. चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संचालन के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रही है.