राजनगर: विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सोमवार को राजनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता रैली निकाली गई. जिले को मलेरिया मुक्त बनाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लिया.
इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र विभिन्न सरकारी विद्यालयों में मलेरिया पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया से मुक्ति के लिए शपथ दिलाया. उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए लोगों को हमेशा मच्छरदानी के अंदर ही सोना चाहिए. मलेरिया का समुचित जांच व इलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त होता है. उन्होंने मलेरिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक होने की अपील की है. कहा कि पुराने टायर, बर्तन एवं कहीं भी जलजमाव न रखें. जलजमाव के कारण मलेरिया के मच्छर पैदा होते हैं और मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से मलेरिया हो जाता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मलेरिया जोन क्षेत्र में मच्छरदानी का वितरण करती है और मलेरिया का सर्वे कराकर रिपोर्ट सरकार को भेजती है. उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी मलेरिया का सही रिपोर्ट दें ताकि ऊपर बैठे पदाधिकारियों को जमीन पर मलेरिया की वस्तुस्थिति की वास्तविक जानकारी मिले. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसएम देमता, डॉक्टर ऊषा कुमारी, बीपीएम पंकज कुमार, एमपीडब्ल्यू डेविड मुर्मू, अशोक हांसदा, राजकिशोर महतो, सहित सभी एएनएम जीएनएम उपस्थित थे.