कांड्रा में रविवार को हुए सड़क दुर्घटना मामले पर झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने संज्ञान लेते हुए दुर्घटना में मृत महिला लिपि देवी तथा गंभीर रूप से घायल महिला कुमारी पार्वती मांझी के मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला को घायल महिला के समुचित इलाज हेतु तथा मृत महिला के अंत्येष्टि तथा अन्य सहायता हेतु यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सचिव कुमार क्रांति प्रसाद को उचित कार्यवाई हेतु निर्देशित किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह उपायुक्त सरायकेला ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मृत महिला के अंत्येष्टि हेतु तत्काल बीस हजार रुपए जारी करने का निर्देश दिया.
जिसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद अविलंब एमजीएम जमशेदपुर रवाना हुए तथा वहां मृत महिला लिपि देवी तथा घायल महिला कुमारी पार्वती मांझी के परिवारजनों से मुलाकात की. उन्हें अंतरिम सहायता हेतु आश्वासन दिया और उनके बेहतर इलाज के लिए अधीक्षक एमजीएम से मिलकर घायल महिला को तुरंत आईसीयू में शिफ्ट कराया. साथ ही बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों को निर्देशित किया. बताया गया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार अंत्येष्टि हेतु अविलंब राशि जारी कर दी जाएगी. अन्य उचित मुआवजा की प्रक्रिया चालू कर दी गई है, जिसे यथाशीघ्र पीड़ित परिवार को दे दिया जाएगा.