कांड्रा: चौका- कांड्रा मार्ग पर रविवार को घटित दो अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
पहली घटना रविवार सुबह 10.40 बजे की है, जहां गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा के कैशियर संजय सामंत को गलत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दी. मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे.
ठोकर के बाद संजय वही बीच सड़क पर गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने तत्काल उसे एमजीएम जमशेदपुर भेजा.
जहां स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती करने की सलाह दी. घायल के सिर में गंभीर चोट लगी है और सिर के अंदरूनी हिस्से में रक्त का थक्का जम गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टाटा मेन हॉस्पिटल ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए और उसे बेहतर इलाज के लिए कोलकाता रेफर कर दिया . इसके बाद घायल को कोलकाता ले जाने की तैयारी की जा रही है.
दूसरी घटना कांड्रा थाना अंतर्गत नीलांचल आयरन कंपनी के गेट के समीप संध्या 6.40 बजे घटी. जहां एक अज्ञात टेलर ने साइकिल से जा रही 2 महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया .अस्पताल में चिकित्सकों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस ठोकर मारकर फरार हुए ट्रेलर की तलाश कर रही है और उसकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
CCTV