दुमका: रविवार को जिले के जामा थाना अंतर्गत दुमका- मसलिया मुख्य मार्ग पर चुटोनाथ के समीप सड़क दुर्घटना में पिता- पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई.
मृतको की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दुधानी केवटपाड़ा निवासी पिता राजेश सिन्हा (50) एवं पुत्र आदित्य राज सिन्हा उर्फ कन्हैया (15) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बाईक सवार पिता- पुत्र जामा थाना क्षेत्र स्थित चुटोनाथ मंदिर से प्रसाद खाकर घर लौट रहे थे. तभी दुमका की ओर से जा रहे ट्रक की चपेट में आ गए. हादसा इतना जबरदस्त था, कि मौके पर पिता की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पर जामा पुलिस मौके पर पहुंच घायल बाप- बेटे को इलाज के लिए फुलो- झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेजा. जहां बेटे की भी मौत हो गई. मृतक राजेश सिन्हा शिक्षा विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर सदर प्रखंड ब्लॉक में पदस्थापित थे. मृतक राजेश सिन्हा के दो पुत्री एवं एक पुत्र था. हादसे में पिता- पुत्र के मौत से परिवार में मातम पसरा है. मृतक अपने पिछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाईक को कब्जे में ले लिया है वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.