सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के पहले चरण में चांडिल अनुमंडल में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने का समय सीमा समाप्त हो गया. इसके साथ ही सभी प्रत्याशियों ने सभी 4 पदों के लिए अपने- अपने नामांकन पत्र दाखिल कर लिए हैं. इसके तहत ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 952 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. जिसमें 566 महिलाएं और 386 पुरुष शामिल हैं.


इसी प्रकार ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए कुल 268 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. जिसमें 119 महिलाएं और 149 पुरुष शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 198 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें से 121 महिलाएं और 77 पुरुष ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 40 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें से 19 महिलाएं और 21 पुरुष द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. बताते चलें कि आगामी 25 एवं 26 अप्रैल को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी, और 27 एवं 28 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. उक्त सभी 4 पदों के लिए चांडिल अनुमंडल में आगामी 14 मई को मतदान किया जाएगा.
*जाने प्रखंडवार नामांकन के हाल*
*ईचागढ़ प्रखंड*
1. ग्राम पंचायत सदस्य- 151 महिला एवं 95 पुरुष
2. ग्राम पंचायत मुखिया- 30 महिला एवं 38 पुरुष
3. पंचायत समिति सदस्य- 23 महिला एवं 17 पुरुष
4. जिला परिषद सदस्य- दो महिला एवं 5 पुरुष.
*कुकड़ू प्रखंड*
1. ग्राम पंचायत सदस्य- 92 महिला एवं 65 पुरुष
2. ग्राम पंचायत मुखिया- 15 महिला एवं 24 पुरुष
3. पंचायत समिति सदस्य- 26 महिला एवं 9 पुरुष
4. जिला परिषद सदस्य- केवल 6 महिला.
*नीमडीह प्रखंड*
1. ग्राम पंचायत सदस्य- 147 महिला एवं 85 पुरुष
2. ग्राम पंचायत मुखिया- 28 महिला एवं 31 पुरुष
3. पंचायत समिति सदस्य- 29 महिला एवं 22 पुरुष.
4. जिला परिषद सदस्य- एक महिला एवं 16 पुरुष
*चांडिल प्रखंड*
1. ग्राम पंचायत सदस्य- 176 महिला एवं 141 पुरुष
2. ग्राम पंचायत मुखिया 46 महिला एवं 56 पुरुष
3. पंचायत समिति सदस्य- 43 महिला एवं 29 पुरुष.
4. जिला परिषद सदस्य- केवल 10 महिला.
