सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय में चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा है. प्रशिक्षण के तीसरे दिन शनिवार को सरायकेला अनुमंडल के सरायकेला व खरसावां प्रखंड के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
जिले के डीसी अरवा राजकमल ने एनआर स्कूल पहुंचकर मतदान कर्मियो के प्रशिक्षण का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने सभी कमरो का भ्रमण करते हुए मास्टर ट्रैनर व मतदान कर्मियो को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. डीसी ने मतदान कर्मियो से कहा चुनाव के सफल संचालन के लिए सभी ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लें. डीसी ने कहा, कि चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान किसी प्रकार भी असुविधा हो तो इसकी सूचना तुरंत जिला कंट्रोल रूम को दें. प्रशिक्षण में चुनाव कर्मियों को मतदान कराने, बक्सा एवं पेपर सील करने, प्रपत्र व डायरी भरने सहित महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई. खुला पाकेट, विधिक और अविधिक पाकेट के संबंध में बताया गया. सभी कर्मियों को मतदान पेटी (बक्सा) सील करने व डायरी भरने में विशेष सावधानी बरतने की बात कही गयी. इसके अलावा चुनाव से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. मौके पर एडीसी सुबोध कुमार, सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ सुरेश प्रसाद सिंहा, मास्टर ट्रैनर राजेश मिश्रा, अमित विश्वकर्मा, तरुण सिंह, सुधाकर ठाकुर, श्री सिंह बास्के व जयदेव त्रिपाठी,पिंटु मंडल व आलोक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.