सरायकेला: सरायकेला के केन्द्रीय विद्यालय पोड़ाडीह में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगा कर स्कूल के 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए गए. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार के निर्देश पर सीएचसी सरायकेला के एएनएम ब्रिजनिया बोदरा व रेशमा केरकेट्टा ने बच्चों को वैक्सीन दी.
इस दौरान बच्चों को घरों में साफ सफाई रखने और -टीका से वंचित अपने घर के अन्य लोगो को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करने को भी जागरूक किया गया. स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार ने वैक्सीन के लिए छात्र- छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कोविड वैक्सीन बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है. वैक्सीन लेने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है. स्कूल के कुल 44 बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी गयी. उन्होने सभी बच्चों से आगे बढ़कर कोरोना टीका लेने की अपील की. मौके पर स्कूल के सांत्वना मैती, अभिषेक कर, नीरज शर्मा व जैनेन्द्र कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.