जमशेदपुर: बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव पर शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन द्वारा जमशेदपुर के जुगसलाई, वीर कुंवर सिंह चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वीर कुंवर सिंह की परपोती और अंतर्राष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुश्री रेणु सिंह जी उपस्थित रहीं. माल्यार्पण के अवसर पर उन्होंने कहा की बाबू कुंवर सिंह के संपूर्ण जीवन से समस्त देशवासियों को अविरल राष्ट्रभक्ति, अदम्य साहस, संघर्ष और निस्वार्थ बलिदान की प्रेरणा मिलती है.
विज्ञापन
माल्यार्पण के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वीरांगना फाउंडेशन की पदाधिकारी श्रीमती सरोज सिंह, सुषमा सिंह, अंजलि सिंह, प्रतिमा सिंह, माधवी सिंह, रिंकु सिंह आदि उपस्थित थी.
विज्ञापन