घाटशिला: गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्कूलों के समय सारणी में बदलाव करते हुए सुबह 6 बजे से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया है. समय बदलाव का खामियाजा छात्र- छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है.
एक तरफ गर्मी व लू को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, कि दोपहर 12 बजे के बाद घरों से ना निकले. 12 बजे के बाद छात्र- छात्राओं को वापस जाने में काफी परेशानी होती है. खासकर उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को. शनिवार घाटशिला अनुमंडल के नरसिंहगढ़ हाई स्कूल में प्रार्थना के समय कक्षा नौवीं की छात्रा अष्टमी महतो मूर्छित होकर गिर गई. छात्रा अष्टमी स्कूल से 6 किलोमीटर दूर सतकटिया गांव से आना- जाना करती है. स्कूल आने के लिए सुबह 5 बजे ही बिना खाए पिए आना पड़ता है. वापस घर लौटने में भी एक घंटा का समय साइकिल से लग जाता है. इस स्कूल में रावताडा, चुकरीपाड़ा, कनास, गोगलो सहित आसपास के गांव से छात्र छात्राएं पठन- पाठन करने आते हैं. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौतम राणा ने बताया कि स्कूल पहुंचने के लिए बच्चों को सुबह तैयार होना पड़ता है इसके कारण अधिकांश बच्चे बिना भोजन के ही विद्यालय पहुंच जाते हैं. तेज धूप के कारण बच्चों को परेशानी हो रही है. संजोग अच्छा था कि प्रार्थना के समय छात्रा अचेत हुई है घर वापस जाने के दौरान रास्ते में इस तरह की घटना होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता. विद्यालय के समय सारणी को लेकर एक बार प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है.