सरायकेला: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के लिए पंचायत निर्वाचन नियमावली के तहत चुनाव संचालन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है.
विज्ञापन
इसमें सरायकेला अनुमंडल के लिए सामान्य प्रेक्षक के रुप में संजय कुमार (मो 9431361729) एवं चांडिल अनुमंडल के लिए सामान्य प्रेक्षक के रुप में अर्चना मेहता (मो 9693492233) को प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि सरायकेला अनुमंडल के लिए व्यय प्रेक्षक के रुप में राज्य कर पदाधिकारी उमाशंकर सिंह (मो 9470567508) एवं चांडिल अनुमंडल के लिए व्यय प्रेक्षक के रुप में राज्य कर पदाधिकारी सुनील कुमार (मो 8521099689) को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह जानकारी सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने दी.
विज्ञापन