दुमका: सदर एसडीपीओ मो. नूर मुस्तफा के नेतृत्व में शुक्रवार को स्पेशल ड्राइव के तहत भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों (बाप- बेटे) को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार टोंगरा थाना क्षेत्र के बांसकुली गांव में एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां से पुलिस ने लगभग 35 किलोग्राम गांजा जप्त करते हुए तस्करी कर रहे बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बांसकुली गांव निवासी बाप सुशांतो गोरांई और उसका बेटा हीरा गोराई शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस छापेमारी के दौरान बेटे हीरा गोरांई को उसके घर से गांजा समेत गिरफ्तार किया गया है, वहीं बाप सुशांतों गोरांई को दुमका नगर थाना क्षेत्र से पुलिस गिरफ्तारी करने में सफल रही। एसडीपीओ के निर्देशानुसार पुलिस सुशांतो गोरांई की गिरफ्तारी को लेकर नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस तैनात रही. पुलिस जांच के दौरान टोंगरा पुलिस द्वारा भेजे गए तस्वीर के आधार पर सुशांतो गोराई की गिरफ्तारी की गयी. मामले में एसडीपीओ मो नूर मुस्तफा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस करीब 35 किलोग्राम गांजा और एक बाईक जप्त की है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों एवं गांजा कहां खपाने ले जा रहे थे इसकी जानकारी जुटाने में जुटी है
बता दें कि जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के बांसकुली गांव में अवैध तरीके से गांजा की खेती भी होती है. जिसके खिलाफ पुलिस समय- समय पर अभियान भी चलाती है और कार्रवाई भी करती है.