जमशेदपुर: आज विश्व पृथ्वी दिवस है. इस मौके पर पूरी दुनिया में धरती संरक्षण के संकल्प के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इधर जमशेदपुर में भी स्कूल, कॉलेजों एवं सरकारी विभागों में कई कार्यक्रमों के जरिए पृथ्वी को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति यानी अक्षेस की ओर से शहर के अलग- अलग स्कूलों में पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. साथ ही उन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि, पृथ्वी तभी बचेगा जब पर्यावरण संतुलित होगा. वर्ल्ड अर्थ डे का मकसद तभी पूरा होगा जब सभी प्रकृति संरक्षण का संकल्प लें. इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के जरिए स्कूली बच्चों ने प्रकृति संरक्षण के थीम पर आधारित अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसे विभिन्न प्रदर्शनियों में लगाया जाएगा ताकि लोग पर्यावरण और पृथ्वी दोनों को संरक्षित करने में अपनी भूमिका तय कर सकें.