जमशेदपुर: पारंपरिक स्वशासन गांवता धालभूम परगना पूर्वी सिंहभूम एवं आदिवासी भूमिज समाज की ओर से शुक्रवार को राज्य में आदिवासी स्वशासन व्यवस्था लागू किए जाने की मांग को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया.
सौंपे गए मांग पत्र के आधार पर प्रदर्शनकारियों ने बताया कि झारखंड में पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था लागू करने का प्रस्तावना विधानसभा में प्रस्तावित हो चुका है, फिर भी स्वशासन व्यवस्था को सरकारी मान्यता नहीं मिल पा रही है, जिससे झारखंड के लोगों का विकास नहीं हो पा रहा है,और सरकारी तंत्र एवं चुने गए जनप्रतिनिधि यहां हावी हैं. जबतक राज्य में स्वशासन व्यवस्था लागू नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा. जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से भी मुलाकात की जाएगी और अपनी मांगों से अवगत कराया जाएगा. हालांकि उपायुक्त ने पंचायत चुनाव के बाद इनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया है.