राजनगर: प्रखंड क्षेत्र मेंं गुरुवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे आई तेज आंधी तूफान और बारिश के साथ ओले गिरे. जिससे कई पेड़ों व घरों को क्षति पहुंची है. राजनगर मुख्य बाजार के सतपथी क्लोथ स्टोर मेंं पोटाश के पेड़ की डाली आंधी से टूट कर दुकान के छज्जे पर गिरी, जिससे दुकान के एसबेस्टस टूट गए.
इसी तरह अलग- अलग गांवों मेंं भी ओले गिरने से घर के टाली व खपरे टूट गए. कई स्थानों पर पेड़ गिर गए हैं.
मालूम हो कि बीते मार्च माह मेंं भी तुमुंग, केन्दमुन्डी एवं गेंगेरुली पंचायत क्षेत्र मेंं आंधी तूफान व ओले गिरने से काफी क्षति पहुंचाई थी. गुरुवार को भी आयी आंधी तूफान व ओले गिरने से कई गांवों में क्षति पहुंचाने का अनुमान लगाया जा रहा है.
इधर ओलावृष्टि से रबी फसल को काफी क्षति हुई है. भिंडी, बरबट्टी सहित विभिन्न प्रकार के सब्जियों को नुकसान पहुंचा है.