सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में चांडिल अनुमंडल में चुनाव होगा, जिसे लेकर जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के पद पर नामांकन का कार्य चल रहा है.
चांडिल अनुमंडल के जिला परिषद् पद के लिए आईटीडीए के परियोजना निदेशक संदीप दोरायबुरु को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जिनके कार्यालय में जिला परिषद् पद के लिए नामांकन हो रहा है. जिले के चांडिल अनुमंडल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को 3 प्रत्याशियों ने अपना- अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया जबकि दो संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र क्रय किया है. इसके पूर्व चांडिल अनुमंडल के 35 लोगों ने जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन प्रपत्र क्रय किया है, जबकि 4 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पर पत्र दाखिल किया है. चांडिल अनुमंडल के विभिन्न 6 जिला परिषद क्षेत्र के लिए अब तक 37 नामांकन पत्र खरीदा गया और 7 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है. नामांकन तिथि के चौथे दिन गुरुवार को चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चांडिल क्षेत्र संख्या 6 से शालू मुन्नी देवी ने, निमली प्रखंड क्षेत्र संख्या 4 से पवित्र कुमार महतो एवं कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र संख्या 3 से सरस्वती ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. गुरुवार को पूजा सिंह ने ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र संख्या 1 से तथा रामसाई उरांव ने इचागढ़ क्षेत्र संख्या दो के लिए नामांकन पत्र क्रय किया है. इसके पूर्व विभिन्न निर्वाचन क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के लिए 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. तथा 35 लोगों ने नामांकन प्रपत्र क्रय किया है. अब तक चांडिल अनुमंडल के कुल 6 जिला परिषद क्षेत्र के लिए 35 नामांकन पर पत्र खरीदे गए, जबकि 7 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.